English meaning of jalebi | जलेबी की अंग्रेजी
अंग्रेजी भाषा की अवधारणा
देखिये हम अंग्रेजी बोले यह ठीक है लेकिन पहले यह तो समझ लें कि भाषा जहाँ पर पलती बढ़ती है वही के कुछ मूलभूत शब्द को अपने में घोल लेती है लेकिन जब उसका इस्तेमाल उस क्षेत्र के बाहर होने लगता है तो उस भाषा में कमी आने लगती है.. बार -बार उसमें कुछ नए शब्द शामिल करना पड़ता है.
अंग्रेजी भी एक ऐसी भाषा जो इस काफी जगह इस्तेमाल की जाती है.
क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा अंग्रेजी कहाँ बोली जाती है? जी हाँ! भारत में बोली जाती है. कुछ लोग जब जलेबी की अंग्रेजी पूछते हैं और लोग उन्हें Funnel Cake बताते हैं बड़े शौक से वे लोगों से ऐसी अंग्रेजी पूछते हुए मिल जाते हैं.…लेकिन आपका ध्यान मैं इसकी अवधारणा की तरफ खींचना चाहता हूँ.. जलेबी की अंग्रेजी होती ही नहीं है.विदेशों में कुछ ऐसे व्यंजन है जो जलेबी की तरह दिखाई देते हैं और उन्हें वहां पर लोग Funnel cake कहते हैं..
अगर कोई व्यंजन विदेश में Funnel cake बोला जाए तो आप अपने विवेक का इस्तेमाल करके बताईये की क्या हम जलेबी को Funnel cake कहेंगे ???
ये है इसकी तस्वीर:-
क्या आपको ये जलेबी की तरह दिखाई दे रहा है?
नहीं न!
फिर आप इसे जलेबी से क्यों जोड़ने लगे?
बात सिर्फ इतनी सी है कि यूरोपीय देशों में कुछ व्यंजन ऐसे होते हैं जो सिर्फ हमारे यहाँ के व्यंजन की तरह दिखते हैं लेकिन होते नहीं हैं।
अधिक जानकारी के लिए देखे यह विडियो:-
मेरी और भी पोस्ट्स पढ़ें:-
Post a Comment